बिडेन प्रशासन में अमेरिका का अहम साझीदार बनेगा भारत

Last Updated 17 Aug 2020 05:28:35 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की प्रचार मुहिम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि बिडेन प्रशासन अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भारत की अग्रणी भूमिका की वकालत करेगा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के बाद सदस्य बनने में भारत की मदद करेगा।


बिडेन प्रशासन में अमेरिका का अहम साझीदार बनेगा भारत

पूर्व राजनयिक एवं के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार टोनी ¨ब्लकेन ने कहा कि बिडेन प्रशासन दक्षिण एशिया में आतंकवाद को कतई सहन न करने की नीति अपनाएगा। ¨ब्लकेन ने ‘जो बिडेन प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी और अमेरिका एवं भारत के संबंध’ विषय पर पैनल चर्चा के दौरान शनिवार को कहा कि यदि बिडेन चुनाव जीत जाते हैं, तो वह भारत को सुरक्षा परिषद में सीट दिलाने में मदद करेंगे और भारत एवं अमेरिका के रक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे।
उन्होंने भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत र्रिचड वर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका मानना है कि जो बिडेन राष्ट्रपति के तौर पर लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए और भारत जैसे निकट सहयोगियों के साथ काम करेंगे। ¨ब्लकेन से सवाल किया गया था कि दुनिया ¨हद-प्रशांत क्षेत्र एवं भारतीय सीमा पर चीनी आक्रामकता को देख रही है और भारत सीमा पार आतंकवाद के खतरों का सामना कर रहा है, ऐसे में अमेरिका में बिडेन प्रशासन भारत का किस प्रकार समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘ओबामा प्रशासन में, हमने ¨हद-प्रशांत रणनीति के अहम सहयोगी के तौर पर भारत को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।’ ¨ब्लकेन ने कहा, ‘इस भूमिका को क्षेत्र से आगे भी पूरी दुनिया में बढ़ाने की आवश्यकता है।
बिडेन प्रशासन में हम इस बात की वकालत करेंगे कि भारत अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में अग्रणी भूमिका निभाए। इनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के बाद उसमें भारत को सीट दिलाने में मदद करना भी शामिल है।’
उन्होंने कहा, ‘हम भारत की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ साझेदार के तौर पर उसकी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’ ¨ब्लकेन ने कहा कि बिडेन प्रशासन दक्षिण एशिया समेत पूरी दुनिया में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएगा।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment