बाहरी उत्तरी-दिल्ली में फ्लाईओवर से लुढ़की कार रेलवे पटरी पर गिरी, चालक को मामूली चोटें
बाहरी उत्तरी-दिल्ली में एक कार मुकरबा चौक फ्लाईओवर से लुढ़क कर नीचे हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास रेलवे पटरियों पर गिर गई।
![]() |
पुलिस ने बताया कि चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
इस हादसे में गाजियाबाद निवासी चालक सचिन चौधरी (35) के कंधे और चेहरे पर मामूली खरोंचें आई हैं।
पुलिस को सुबह समयपुर बादली थाने में घटना की सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने एक बयान में कहा कि एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और रिंग रोड के नीचे पटरी पर एक कार पलटी हुई पड़ी मिली।
अधिकारी ने बताया, "चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद जा रहे थे तभी रेलवे लाइन पार करने वाले फ्लाईओवर पर वाहन पर से उनका नियंत्रण खो गया।"
उन्होंने बताया कि रेलवे पटरियों को खाली करने के लिए वाहन को तुरंत हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि चालक का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पटरी को शीघ्र साफ कर दिए जाने के कारण रेलगाड़ी यातायात प्रभावित नहीं हुआ तथा किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है।
| Tweet![]() |