अमेरिका ने पाक को कोरोना से लड़ने के लिए दिया 80 लाख डॉलर का योगदान

Last Updated 18 Apr 2020 01:23:39 AM IST

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह 80 लाख डॉलर से अधिक के नये योगदान से पाकिस्तान को कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी लड़ाई में सहयोग कर रहा है।


अमेरिका ने पाक को 80 लाख डॉलर का योगदान

यहां अमेरिकी दूतावास ने कहा कि राजदूत पॉल जॉंस ने सरकार के साथ नये तरीकों पर चर्चा की है और अमेरिका कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ साझेदारी कर रहा है।      

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमें से 130 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।      

अमेरिकी मिशन ने एक वीडियो संदेश में कहा,‘‘आठ लाख डॉलर से अधिक के योगदान के सहयोग से अमेरिका पाकिस्तान में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं सक्रमित लोगों की देखभाल करने के लिए यहां की सरकारर के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’      

इस धनराशि का उपयोग तीन नयी चलती-फिरती प्रयोशालाओं की स्थापना, इस्लामाबाद, सिंध, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आपात ऑपरेशन सेंटर आदि कायरें के लिए किया जाएगा। इन प्रयोगशालाओं से वायरस के हॉटस्पॉट में रहने वाले पाकिस्तानियों का परीक्षण, उपचार एवं उनकी निगरानी की जा सकेगी।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment