रूस में 24 घंटों में कोरोना के 3448 नए मामले

Last Updated 17 Apr 2020 04:53:17 AM IST

दुनिया के अन्य देशों की भांति रूस में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3448 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27938 हो गई है।


रूस में 24 घंटों में कोरोना के 3448 नए मामले

रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 78 क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3448 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27938 हो गई है। यह 14.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

केन्द्र के मुताबिक राजधानी मास्को में 1370, मास्को क्षेत्र में 467 और सेंट पीर्ट्सबर्ग में 154 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है। रूस में इस महामारी के कारण अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 2304 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 से कुल 2065906 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 137124 हो गई है। विश्वभर में अब तक पांच लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

अमेरिका वेंटिलेटर के लिए रूस की मदद करेगा : ट्रंप
 ()। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस को कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है वह उसकी मदद करेगा।
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक नियमित बैठक में कहा, ‘मुझे लगता है कि रूस को वेंटिलेटर की जरूरत है। वे कठिन समय से गुजर रहे हैं। हम उनकी मदद करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जल्द ही वेंटिलेटर का भंडार होगा, जो अन्य देशों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम अन्य राष्ट्रों की मदद करेंगे। हम इटली, स्पेन, फ्रांस, अन्य राष्ट्रों की मदद करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका के लिए रूस ने चिकित्सा आपूर्ति का एक प्लैनलोड भेजा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के 614,000 से अधिक मामले हैं और रूस में 24,490 हैं।

वार्ता/एजेंसी
मास्को/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment