कोरोना वायरस: बांग्लादेश ने ‘मुजीब वर्ष’ का उद्घाटन समारोह टाला, मोदी नहीं करेंगे शिरकत

Last Updated 09 Mar 2020 12:27:54 PM IST

बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद देश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की 100वीं जयंती पर होने वाले शताब्दी समारोह को टालने का फैसला किया है।


साल भर चलने वाले जश्न का आगाज़ 17 मार्च को ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड से होना था और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न विदेशी शख्सियतों के शरीक होने की उम्मीद थी।     

दिल्ली में सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मोदी समारोह में शिरकत नहीं करेंगे।     

विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर मुजीब वर्ष के प्रस्तावित समारोह के कार्यक्रम में फेर बदल किया गया है।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘हम समारोह के प्रस्तावित उद्घाटन के कार्यक्रम में फेरबदल के बारे में विदेशी शख्सियतों को अवगत कराएंगे और यह फैसला उन पर छोड़ दिया जाएगा कि वे आना चाहते हैं या नहीं।’’     

‘मुजीब वर्ष’ कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय समिति के मुख्य समन्वयक कमाल अब्दुल नासीर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आयोजकों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रमों को बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के नए स्थल पर अभी फैसला नहीं हुआ है।   

बांग्लादेश ने संसद के असाधारण संसदीय सत्र को संबोधित करने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को भी आमंत्रित किया है।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में दिए गए निर्देश का हवाला देते हुए नासिर ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इनमें लोगों को बड़ी संख्या में आने से रोका जाएगा।     

उन्होंने कहा कि जिन विदेशी शख्सियतों को उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, वे अब साल भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान सुविधाजनक समय पर शिरकत करेंगे।    

मुजीब को बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पीछे की प्रेरक शक्ति माना जाता है। वह बांग्लादेश के लोगों में ‘बंगबंधु’ (बांग्ला के दोस्त) के नाम से लोकप्रिय हैं। उनकी बेटी शेख हसीना देश की प्रधानमंत्री हैं।     

अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में रविवार को कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो लोग इटली से आए थे और उन्हीं के संपर्क में आकर तीसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो गया।

 

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment