उत्तर कोरिया ने हैमग्योंग प्रांत में दागीं तीन मिसाइलें: दक्षिण कोरियाई सेना
दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को समुद्र में तीन अज्ञात मिसाइलों का परीक्षण किया। यह बीते एक हफ्ते में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया ऐसा दूसरा परीक्षण है।
![]() उत्तर कोरिया ने दागीं 3 मिसाइलें (फाइल फोटो) |
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि तीन मिसाइलों को दक्षिण हैमग्योंग प्रांत के सोंदोक इलाके से उत्तरपूर्वी दिशा में दागा गया। उन्होंने और कोई विवरण नहीं दिया। बयान में कहा गया, ‘‘सेना अतिरिक्त प्रक्षेपणों पर नजर रखने के साथ ही अपनी तैयारी भी कर रही है।’’
जापान के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जो प्रक्षेपण किया है वह ‘‘बैलिस्टिक मिसाइल’’ जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि कुछ भी जापान के भूभाग या विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की तरफ आया।
विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ लंबे समय तक अटकी अपनी परमाणु वार्ता के दौरान लगातार अपने हथियारों की क्षमताओं को परिष्कृत कर रहा था। हनोई शिखर सम्मेलन के दौरान किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के नाकाम रहने के एक साल बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट के सीनियर फैलो अंकित पांडा ने ट्वीट किया कि एकल ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर (टीईएल) से तीन मिसाइलों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के छोटी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में ‘‘एक नया मील का पत्थर’’ साबित होगा।
मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विपिन नारंग ने कहा, ‘‘किम अपने बल का परीक्षण, सुधार और संचालन लगातार करते रहते हैं।’’
| Tweet![]() |