टीवी शो में सेना का जूता लेकर पहुंचे पाक मंत्री

Last Updated 17 Jan 2020 04:51:11 AM IST

टीवी पर चर्चा के दौरान विपक्ष का मजाक उड़ाने के लिए एक कैबिनेट मंत्री को सैन्य जूता दिखाने की अनुमति देने के कारण पाकिस्तान के एक टीवी एंकर और उसके समाचार कार्यक्रम पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है।


टीवी शो में सेना का जूता लेकर पहुंचे पाक मंत्री

देश के मीडिया नियामक ने टीवी कार्यक्रम और उसके एंकर पर प्रतिबंध लगाया है।

संघीय जल संसाधन मंत्री फैजल वावडा एआरवाई न्यूज पर काशिफ अब्बासी के ‘ऑफ द रिकार्ड’ में आए और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पर संसद में हाल में पारित सैन्य कानून के पक्ष में वोटिंग के लिए सैन्य जूते दिखाए। शो के एंकर जब ववडा को नहीं रोक पाए तो पीपीपी के वरिष्ठ नेता कमर जमां कैरा और पीएमएल-एन के नेता जावेद अब्बासी बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम से निकल गए।

घटना का संज्ञान देते हुए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने मीडिया कानून के उल्लंघन के लिए न्यूज कार्यक्रम और इसके एंकर के खिलाफ कार्रवाई की और काशिफ अब्बासी तथा उनके शो पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया।

ववडा ने बुधवार को जियो न्यूज के हामिद मीर के साथ एक शो में अपनी हरकत का बचाव करते हुए कहा कि सेना का विरोध करने और उसे बदनाम करने लेकिन वोटिंग के समय समर्थन करने के लिए विपक्ष खासकर पीएमएल-एन को उन्होंने आईना दिखाया। हालांकि, मंत्री ने माना कि विरोध जताने के तरीके में कुछ अतिरेक हो गया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शो में ऐसी चीजों को लेकर नाराजगी जाहिर की।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment