ईरान ने ईंधन की तस्करी कर रहे ‘विदेशी जहाज’ को जब्त किया

Last Updated 05 Aug 2019 06:52:13 AM IST

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गॉर्डस कॉर्प्स ने फारस की खाड़ी में फारसी द्वीप के निकट एक विदेशी टैंकर को जब्त कर लिया है।


ईरान ने ईंधन की तस्करी कर रहे ‘विदेशी जहाज’ को जब्त किया (सांकेतिक चित्र)

सरकारी मीडिया द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, टैंकर 7 लाख लीटर तस्करी का ईधन लेकर जा रहा था।
समाचार एजेंसी आईआरएनए की रपट के अनुसार आईआरजीसी के जनसंचार कार्यालय ने एक बयान में कहा, विधिक और कानूनी अधिकारियों से चर्चा के बाद बल ने फारसी द्वीप के निकट अचानक से हमला कर जहाज को जब्त कर लिया। जहाज को बुशेहर बंदरगाह ले जाया गया और उस पर लदे ईधन को राष्ट्रीय तेल वितरण कंपनी को सौंप दिया गया। देश के प्रेस टीवी ने अपनी रपट में कहा कि टैंकर तस्करी के इस ईधन को कुछ अरब देशों में ले जा रहा था।

प्रेस टीवी ने आईआरजीसी के कमांडर रामेजान जिराही के हवाले से कहा, जहाज पर सात लोग सवार थे, जो विभिन्न देशों के हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बीबीसी के अनुसार, इससे पहले ईरान ने पिछले महीने ब्रिटेन के टैंकर स्टेना इंपेरो को होरमुज जलडमरूमध्य में जब्त कर लिया था। ईरान का कहना था कि वह मछली पकड़ने वाले जहाज से टकरा गया था। ईरान ने इसी क्षेत्र में जुलाई में पनामा के एमटी रिया जहाज को भी जब्त किया था। इस बीच अमेरिका ने मई और जून में ओमान खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर अलग-अलग हमले करने का ईरान पर आरोप लगाया था।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment