मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे मोदी

Last Updated 30 May 2019 05:57:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मालदीव की अपनी संभावित यात्रा के दौरान वहां की संसद को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

बुधवार को यहां एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मालदीव की संसद ‘पीपुल्स मजलिस’ ने बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मोदी को सदन को संबोधित करने की अनुमति दी।

इस प्रस्ताव का किसी सांसद ने विरोध नहीं किया और इसके पक्ष में 80 वोट पड़े। राज्जे टीवी के मुताबिक, मोदी ने अनुरोध किया था कि उन्हें सांसदों को संबोधित करने दिया जाना चाहिए।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, पिछले हफ्ते चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने वाले मोदी अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर मालदीव की यात्रा करने वाले हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सबसे पहले भूटान गए थे।

राजनयिक सूत्रों ने बताया, प्रधानमंत्री जून के पूर्वार्ध में माले की  यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, मालदीव की मीडिया ने कहा है कि मोदी की यात्रा 7-8 जून को होगी।

भाषा
माले


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment