चीन, श्रीलंका ने की भारत-पाक से संयम की अपील, बातचीत करने की अपील की

Last Updated 27 Feb 2019 03:06:59 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढते तनाव के मद्देनजर चीन ने बुधवार को दोनों देशों से ‘‘संयम बरतने’’ और बातचीत करने की अपील की।


चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसके लड़ाकू विमानों ने दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।     

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, ‘‘हम आशा करते है कि भारत और पाकिस्तान दोनों संयम बरतेंगे, और बातचीत को प्रोत्साहित करने वाले कदम उठाएंगे। दोनों देश दक्षिण एशिया में स्थायी शांति एवं स्थितरता के लिए प्रयास करेंगे।’’

भारत-पाक के बीच तनाव को लेकर श्रीलंका चिंतित

श्रीलंका ने बुधवार को कहा कि वह पुलवामा हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढे तनाव को लेकर बेहद चिंतित है और दोनों राष्ट्रों से इस तरह से पेश आने को कहा है जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित हो सके।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पुलवामा में हुए इस आतंकवादी हमले की नि:संदेह निंदा करता है और आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ जंग में दृढता से खड़ा है।     

एजेंसियां
बीजिंग/कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment