अमेरिका: डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार पर समझौता, टला कामबंदी का खतरा

Last Updated 12 Feb 2019 03:00:55 PM IST

अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर एक समझौते पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है जिसके बाद देश में एक और आंशिक कामबंदी का खतरा टल गया है।


अमेरिका में कामबंदी टली, सीमा दीवार पर समझौता (फाइळ फोटो)

दोनों पक्षों के बीच यह समझौता अमेरिका में एक और आंशिक कामबंदी को रोकने के लिए किया गया है।

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटरों ने कहा कि यह समझौता सोमवार को बंद कमरे में हुई एक बैठक में हुआ।

इस मामले की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसके समर्थन में हैं या नहीं।

अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने और सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर वार्ताएं पहले भी स्थगित हुई हैं।

समझौते पर अंतिम सहमति होने के बाद कुछ एजेंसियों के लिए फंडिंग हो सकती है।

इससे पहले हुई 35 दिनों की कामबंदी अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी कामबंदी थी।

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment