पोप ने क्रिसमस पर लोभ से दूर रहने की दी सलाह, श्रद्धालुओं ने बेथलहम में मनाया जश्न

Last Updated 25 Dec 2018 10:58:36 AM IST

पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को क्रिसमस के जश्न की शुरुआत के मौके पर वेटिकन में एकत्रित लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ ही मौजूदा समय में बढ रहे ’अतृप्त लोभ’ की निंदा की।


क्रिसमस पर पोप ने दी सलाह (फाइल फोटो)

वहीं, यीशु के जन्म के पारंपरिक स्थल बेथलहम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने क्रिसमस का जश्न मनाया।     

वेटिकन के ‘सेंट पीटर बैसिलिका’ गिरजाघर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हजारों लोग एकत्रित हुए जहां पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।     पोप फ्रांसिस वि के 1.3 अरब कैथलिक लोगों के प्रमुख हैं।    

पोप (82) ने कहा, ‘‘ अतृप्त लोभ इतिहास का हिस्सा रहा है, यहां तक कि आज भी कुछ लोग पूरी लग्जरी में खाना खाते हैं और बहुत से लोगों के पास खाने को रोज एक रोटी भी नहीं होती।’’    

पोप मंगलवार को क्रिसमस पर ‘सेंट पीटर स्क्वायर’ में एकत्रित श्रद्धालुओं के समक्ष अपना छठा ‘उर्बी एट ओर्बी’ संबोधन देंगे।     

इस बीच, विभर से लोग जश्न मनाने के लिए क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेथलहम पहुंचे और ग्रोटो (प्राकृतिक गुफा) के दर्शन के लिए पंक्तियों में लगे। ऐसा माना जाता है कि यीशु का जन्म यहां हुआ था।

एएफपी
बेथलहम (फलस्तीन क्षेत्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment