पाकिस्तान ने भारतीय सीमा चौकियों को बर्बाद करने और पांच सैनिकों को मार गिराने का किया दावा

Last Updated 16 Feb 2018 12:27:44 PM IST

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने नियंत्रण रेखा एलओसी पर टट्टा पानी सेक्टर में एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया और पांच सैनिकों को मार गिराया.




फाइल फोटो

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कल देर रात ट्वीट करके एक वीडियो क्लिप साझा किया जिसमें कथित तौर पर भारतीय सीमा चौकी पर हमले होते हुए और घटनास्थल से धुआं उठते हुए दिख रहा है.
 
गफूर ने ट्वीट किया, ‘‘निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले पानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सीमा चौकी को पाकिस्तान ने बर्बाद कर दिया. पांच जवानों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया. निर्दोष नागरिकों के खिलाफ भारतीय आतंकवाद को कडाई से जवाब दिया गया.’’
 
हालांकि नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक अधिकारी ने पाकिस्तानी सेना के दावों को ‘निराधार’  बताया है.


 
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि भारत का अनैतिक और गैरपेशेवर रूख नियंत्रण रेखा पर नागरिकों को डरा रहा है.
 
पाकिस्तान ने कल भारतीय उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब करते हुए नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की तरफ से ‘बिना उकसावे की गोलीबारी’ की निंदा की थी, जिसमें कथित रूप से स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक बस के चालक की मौत हो गई थी.
 
पाकिस्तान ने आरोप लगाया, ‘‘भारतीय सुरक्षा बल ने जानबुझकर बताल-माधरपुर रोड पर बच्चों के एक स्कूली बस को निशाना बनाया, जिसमें वाहन के चालक की मौत हो गई और बच्चों में खौफ फैल गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment