NOAA का दावा, भारत-पाक के शहरों को अभी धुंध से निजात नहीं

Last Updated 16 Nov 2017 11:55:23 AM IST

उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम की शुरुआत हो रही है.


यह दावा वायुमंडल संबंधी परिस्थितयों पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक शीर्ष संगठन ने यह दावा किया है.

नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने कल एक बयान में कहा, यह उत्तर भारत और पाकिस्तान में धुंध के मौसम की शुरुआत मात्र है. ठंड और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ने की अधिक आशंका है, जिससे शहर खतरनाक तरीके से एक धुंध की चादर में लिपट जाएंगे. 

एनओएए ने उपग्रह से लिए चित्र जारी किए और उत्तर भारत और पाकिस्तान के प्रमुख इलाकों में प्रदूषित वातावरण के कारण बताए.

उसने कहा कि ईंधन जलाने, फसल जलाने और आग के कारण पैदा हुई धुंध के कारण उत्तर भारत और पाकिस्तान में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment