मैक्रॉन ने हरीरी को दिया फ्रांस आने का न्योता

Last Updated 16 Nov 2017 06:29:48 AM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हैरीरी और उनके परिवार को फ्रांस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है.


लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हैरीरी (file photo)

राष्ट्रपति कार्यालय ने आज एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी. 

वक्तव्य के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रॉन ने सऊदी के शाह मोहम्मद बिन सलमान और लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी के साथ बातचीत करने के बाद ही श्री हरीरी और उनके परिवार को फ्रांस आने का न्योता दिया है.

श्री हरीरी ने सऊदी अरब से एक वीडियो प्रसारण में 11 दिन पहले लेबनान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 

इसी बीच लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने प्रधानमंत्री हरीरी का इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया है.

श्री एउन ने सऊदी अरब पर हरीरी को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. 
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment