दक्षिण कोरिया में 5.4 तीव्रता का भूकंप, सात लोग घायल

Last Updated 16 Nov 2017 02:56:40 AM IST

दक्षिण कोरिया के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में बुधवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.


दक्षिण कोरिया में भूकम्प (फाइल फोटो)

आमतौर पर यहां भूकंप के इतने तेज झटके नहीं आते हैं. यह दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप है.

कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि भूकंप राजधानी सोल सहित देश के अधिकतर हिस्से में महसूस किया गया और इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी औद्योगिक शहर पोहांग के पास नौ किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब ढाई बजे आया.

सोल के लोक प्रशासन मंत्रालय ने कहा कि भूकंप के कारण सात लोग घायल हो गए, हालांकि उसने यह भी कहा कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

कोरियाई प्रायद्वीप पर आम तौर पर भूकंप के तेज झटके नहीं आते हैं.

यहां की भूकंपीय गतिविधियों पर करीब से निगाह रखी जा रही है क्योंकि भूकंप आने पर सबसे पहला संकेत यह माना जाता है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है.

दक्षिण कोरिया का पोहांग एक बंदरगाह शहर है और यहां पोस्को का मुख्यालय है जो देश की शीर्ष और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्टील कंपनी है.

स्थानीय टीवी स्टेशनों पर भेजे गए फोटो और वीडियो फुटेज में सड़क के पास ढह गई दीवारें और घरों में फर्नीचर तेजी से हिलते हुए दिख रहे हैं.

भूकंप उस वक्त आया जब दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए इन मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होकर स्वदेश लौट रहे थे. स्वदेश पहुंचने के तत्काल बाद उन्होंने आपात बैठक की.

भूकंप के बाद कई झटके महसूस किए गए और इनमें से एक झटके की तीवता 4.3 थी.

पिछले साल सितंबर में ग्वेओंगजू इलाके में 5.8 तीवता का भूकंप आया था.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment