उ.कोरिया ने किम का अपमान करने के लिए ट्रंप की निंदा की

Last Updated 16 Nov 2017 04:18:40 AM IST

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने अपने नेता किम जोंग उन का अपमान करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज निंदा करते हुए ट्रंप को मौत की सजा का हकदार बताया.




किम जोंग उन (फाइल फोटो)

उत्तर कोरिया ने कोरियाई सीमा की यात्रा रद्द करने पर ट्रम्प को कायर करार दिया.

सत्तारूढ़ पार्टी के अखबार रोडोंग सिनमुन के एक संपादकीय में गत सप्ताह ट्रंप की दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गुस्सा जताया गया है. ट्रंप ने अपनी यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया की क्रूर तानाशाही की निंदा की थी.

संपादकीय में कहा गया है, सबसे घोर अपराध जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता है वह है कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की जुर्त की. उन्हें यह पता होना चाहिए कि वह एक घोर अपराधी है जिसे कोरियाई लोगों ने मौत की सजा दी है. 

राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप और किम जोंग उन के बीच वाकयुद्ध बढ़ गया है.

एशिया यात्रा के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट कर उत्तर कोरियाई नेता के वजन और कद पर तंज कसा था.

उन्होंने ट्वीट कर कहा था, किम जोंग-उन मुझे  बूढ़ा  कहकर मेरा अपमान क्यों करेंगे जब मैं उन्हें कभी  नाटा और मोटा  नहीं कहूंगा? 

संपादकीय में दोनों कोरियाई देशों के बीच असैन्य क्षेत्र की यात्रा करने में नाकाम रहने पर ट्रंप पर निशाना साधा गया है.

इस क्षेत्र की यात्रा ना करने के पीछे खराब मौसम की वजह बताई गई थी लेकिन अखबार ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया.

संपादकीय में लिखा है, इसके पीछे मौसम वजह नहीं थी. वह हमारी सेना की घूरती आंखों का सामना करने से डर गए.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment