भारी भूकंप से ईरान में 61 और इराक में 4 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

Last Updated 13 Nov 2017 05:41:44 AM IST

ईरान और इराक में रविवार को आये शक्तिशाली भूकंप से जान और माल का भारी नुकसान हुआ है. ईरान में 61 और इराक में चार लोगों की मौत हो गई है.


भारी भूकंप से ईरान में 61 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

ईरान के करमानशाह प्रांत में आये तेज भूकंप में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गयी और 300 अन्य घायल हो गये हैं.

ईरान की सरकारी टेलीविजन ने आपात सेवा के अधिकारियों के हवाले से कहा कि शरपोल ए जाहाब शहर में कई लोग मारे गये हैं. यह शहर इराक-ईरान की सीमा पर है.

गौरतलब है कि इराक-ईरान की सीमा पर कल भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता 7.3 मापी गयी.

इराक में भूकंप से चार मरे कई घायल
इराक की राजधानी बगदाद समेत कई हिस्सों में आये भूकंप में कम से कम चार लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये हैं.

इराक के मौसम विज्ञान के एक अधिकारी ने कहा कि कल आये भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी है. अमेरिकी भूगर्भिक सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.3 है. इसका केंद्र इराक-इरान सीमा के पास हालाब्जा में था.



कुर्द स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी तथा 50 अन्य घायल हुए हैं.

कुर्द स्वास्थ्य मंत्री रेकावत हामा रशीद ने कहा कि कुर्द क्षेत्र के दरबंदीखान शहर में ज्यादा तबाही हुई है. यहां 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हालात बहुत गंभीर है. जिले के मुख्य अस्पताल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा बिजली गुल है. इस क्षेा की इमारतें तथा घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.

 

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment