इस्लामिक उपदेशक गुलेन से संपर्क का मामला : तुर्की में 117 सैन्य अफसरों की गिरफ्तारी का आदेश

Last Updated 30 Sep 2017 04:37:39 AM IST

तुर्की में पिछले वर्ष असफल तख्तापलट मामले में सरकारी अभियोजकों ने इस षड्यंत्र के तार अमेरिका स्थित इस्लामिक उपदेशक फतेउल्लाह गुलेन से जुड़े होने के केस में 117 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.


इस्लामिक उपदेशक फतेउल्लाह गुलेन (file photo)

सुरक्षा सूत्रों ने बताया, आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शुक्रवार सुबह इजमिर प्रांत में सैन्य अधिकारियों की तलाश में छापा मारा जिनमें से कुछ सैनिक कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं.

तुर्की सरकार का कहना है कि उस तख्तापलट के पीछे इस्लामिक उपदेशक गुलेन का हाथ है जो अमेरिका में 1999 से निर्वासित जीवन जी रहा है.

उस घटना में 250 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि गुलेन ने इसमें अपना हाथ होने से इंकार किया है.

सूत्रों ने बताया, जिन अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं वे वर्ष 2010 से जुलाई 2016 के बीच गुलेन के साथ टेलीफोन पर संपर्क में थे.

उससे संपर्क के मामले में 50 हजार लोगों को जेल भेज  दिया गया है और डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है या निलंबित किया जा चुका है.

इस बीच मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सरकार गिरफ्तारी की आड़ में असंतुष्ट लोगों की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment