यूपी पुलिस ने बिग बी को 'इंस्पेक्टर विजय' के नाम से संबोधित कर दी बधाई

Last Updated 12 Oct 2022 09:22:33 AM IST

सदी के महानायक के नाम से विख्यात अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मंगलवार को मनाया जा रहा है। यूपी पुलिस ने उनके जन्मदिन पर उन्हें अनोखे ढंग से बधाई दी है।


यूपी पुलिस ने अमिताभ बच्चन को अनोखे ढंग से दी जन्मदिन की बधाई

इस बधाई संदेश में उनकी कई फिल्मों के नाम भी हैं। यूपी पुलिस ने उनको 'इंस्पेक्टर विजय' के नाम से संबोधित कर बधाई दी है। ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ बच्चन इंस्पेक्टर विजय के ही रोल में दिखते थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर एक वीडियो अपलोड किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमिताभ बच्चन को बधाई संदेश में कहा है कि आप रील लाइफ में और हम रियल लाइफ में कर्तव्य और सत्यनिष्ठा के 'अग्निपथ' पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक 'दीवार' बनकर 'खाकी' का नाम रोशन करते रहें।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने भी काफी तैयारी की थी। वह आधी रात को ही मुंबई में अपने बंगले से बाहर निकले और अपने चहेतों को अपनी एक झलक भी दिखाई।

प्रयागराज में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन का फिल्म जगत में करियर पांच दशक लंबा है। अपने करियर में उन्होंने तरह तरह के किरदार निभाएं हैं। बच्चन ने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 1973 में आई 'जंजीर' ने उन्हें ऐसी पहचान दी कि वह आज तक लोगों को याद है।



अमिताभ बच्चन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी। उन्होंने शोले, डॉन, दीवार, चुपके-चुपके, शक्ति, और सिलसिला समेत कई बेहतरीन फिल्में दीं। बच्चन ने अपनी उम्र को देखते हुए बाद में कुछ अलग किरदार चुने और 'मोहब्बतें' के साथ ही 'बागवान' जैसी फिल्मों को भी हिट कराने में बड़ी भूमिका अदा की।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment