रश्मि अगड़ेकर की अपील : लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों को खाना खिलाएं

Last Updated 25 Apr 2021 03:39:12 PM IST

अभिनेत्री रश्मि अगड़ेकर जानवरों से काफी प्रेम करती हैं। उनका मानना है कि भले ही कोविड-19 आवारा जानवरों को प्रभावित नहीं करता है, मगर लॉकडाउन से उन पर असर पड़ना तय है।


रश्मि अगड़ेकर की अपील : लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों को खाना खिलाएं

अभिनेत्री ने कहा, "कई दुकानदार और स्टोर, जो अपने आस-पास जानवरों को खाना खिलाते हैं, वे लॉकडाउन के कारण ऐसा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। यदि आप पड़ोस में ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं, तो कृपया उन्हें खिलाएं या उनके लिए बाहर खाना और पानी छोड़ दें। हमें यह समझने की आवश्यकता है कि चाहे महामारी आवारा घूमने वाले जानवरों को प्रभावित नहीं करती हो, मगर लॉकडाउन करता है। इसके अलावा, पशुओं को खाना खिलाने वालों को आवश्यक सेवाओं के हिस्से के रूप में अनुमति है।"

उन्होंने कहा, अगर आप घर पर एक पालतू जानवर नहीं ला सकते हैं, तो कम से कम आप यह तो कर सकते हैं कि अपने आस-पास के आवारा जानवरों को खाना खिलाएं। जानवरों के आवासीय कंपाउंड में प्रवेश पर प्रतिबंध को रोकें और इसके बजाय उन्हें खाना खिलाएं। आवारा पशुओं के खिलाफ क्रूरता को रोकने के तरीकों में से एक यह है कि इसके बारे में अधिक से अधिक बात की जाए।

अभिनेत्री फिल्म 'अंधाधुन' और 'वेब सीरीज' 'देवराज 2' का हिस्सा रही हैं।

रश्मि ने यह भी कहा कि जागरूकता ही कुंजी है, इसलिए अपने बच्चों को उनके प्रति दयालु बनने की शिक्षा देना शुरू करें।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment