सुशांत की बहन बोलीं, रिया चक्रवर्ती की 'ड्रग चैट' पर तुरंत कार्रवाई करे CBI

Last Updated 26 Aug 2020 12:28:36 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ड्रग से संबंधित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की चैट को आपराधिक करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (फाइल फोटो)

श्वेता ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "यह एक आपराधिक मामला है!! इस पर सीबीआई को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए। हैशटैगरियाड्रगचैट।"

इसके साथ श्वेता ने एक न्यूज रिपोर्ट के क्लिप को भी साझा किया है जिसमें बताया जा रहा है, "सुशांत को उनकी जानकारी के बिना कुछ दिया जा रहा था जिसके चलते आखिरकार उनकी मौत हो गई: सुशांत के परिवार के प्रतिनिधि।"

इस बीच रिया के वकील ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री ने कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया है और इसके लिए वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवार व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment