संगीतकार वाजिद खान नहीं रहे, बॉलीवुड में शोक की लहर

Last Updated 01 Jun 2020 09:10:24 AM IST

बॉलीवुड संगीतकार और गायक वाजिद खान का रविवार रात निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।


संगीतकार वाजिद खान नहीं रहे (फाइल फोटो)

संगीत की दुनिया में साजिद-वाजिद की प्रसिद्ध जोड़ी में से एक वाजिद के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए गायक सोनू निगम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा, "मेरे भाई वाजिद अब हमारे बीच में नहीं रहे।"

मृत्यु के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अपुष्ट रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कलाकार कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीड़ित थे।

दूसरी ओर फिल्मबीट डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, "वाजिद पिछले कुछ साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह वेंटिलेटर पर थे।"

साजिद-वाजिद ने हाल ही में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए गाने तैयार किए, जिनमें से एक 'प्यार करोना' था।

सभी लोगों को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित करने को लेकर यह पॉप एंथम (गाना) बनाया गया था। अप्रैल में रिलीज हुए इस गाने को सलमान ने गाया है।

संगीतकारों की जोड़ी ने हाल ही में सलमान के ईद विशेष गीत 'भाई-भाई' की रचना भी की थी। इसमें सांप्रदायिक सद्भाव की बात की गई है।

साजिद-वाजिद अक्सर सलमान खान के लिए कम्पोजर के रूप में सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने साल 1998 में सलमान की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या से' अपनी शुरुआत की थी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment