लता मंगेशकर ने लॉकडाउन में शेयर की पिता की 98 साल पुरानी तस्वीर, हो रही वायरल

Last Updated 15 May 2020 03:34:00 PM IST

बॉलीवुड की महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की 98 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है।


लता ने शेयर की पिता की 98 साल पुरानी तस्वीर

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लंबे वक्त से लॉकडाउन चल रहा है। स्टार्स भी इस बीच घर में बंद हो गए हैं। सितारे फैन्स के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।

अब लता मंगेशकर ने भी एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर उनकी नहीं हैं बल्कि उनके पिता की है।

इस तस्वीर को लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

लता मंगेशकर ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “नमस्कार 14 मई 1922 मतलब 98 साल पहले, मेरे पिताजी को जगद्गुरु शंकराचार्य डॉक्टर कुर्तकोटी गंगापुर पीठ नासिक ने अपने पावन हाथों से संगी रत्न उपाधि प्रदान की थी। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।”

 

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment