बर्थडे शानदार तरीके से मनाने के मूड में नहीं हैं सोनल चौहान

Last Updated 15 May 2020 02:25:56 PM IST

अभिनेत्री सोनल चौहान 16 मई यानि कि कल शनिवार को अपना जन्मदिन मनाएंगी, लेकिन वह इसे शानदार तरीके से मनाने के मूड में नहीं हैं।


अभिनेत्री सोनल चौहान (फाइल फोटो)

कोविड-19 का हवाला देते हुए सोनल ने बताया, "दुनिया इस वक्त जिस मुश्किल घड़ी का सामना करना कर रही है, उसे देखते हुए मैं इस साल जश्न मनाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं।"

वह आगे कहती हैं, "हर साल मैं इसे अपने करीबी दोस्तों और परिवार संग मनाने के लिए योजनाएं बनाती हूं, लेकिन इस साल यह थोड़ा अलग है क्योंकि हर कुछ आभासी तौर-तरीके से होगा। मैं इसे सकारात्मकता के साथ ले रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं इसे हमेशा याद रखने वाली हूं।"

सोनल वीडियो कॉल के सहारे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के सामने केक काटेंगी।

क्या वह अपने जन्मदिन पर दान या कुछ और बेहतर करना चाहेंगी? इस पर सोनल ने कहा, "बात जब डोनेशन की आती है, तो कुछ बेहद ही निजी मुद्दा है और मैं इसे बताकर करने के बजाय चुपचाप करना ज्यादा पसंद करती हूं। मैं बस इतना कहूंगी कि मेरे बस में जितना है, मैं उतना कर रही हूं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment