अगर ऋतिक क्रिश होते तो कोविड और सिगरेट का खात्मा कर देते
Last Updated 27 Apr 2020 04:25:15 PM IST
अभिनेता ऋतिक रोशन इस ग्रह पर से आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देना चाहते हैं।
![]() अभिनेता ऋतिक रोशन (फाइल फोटो) |
अभिनेता के फैन क्लब ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखने के बाद एक यूजर ने पूछा कि घर की बालकनी में बेटों के खड़े होने के दौरान क्या उनके हाथ में सिगरेट है।
यूजर ने लिखा, "क्या ऋतिक के हाथ में सिगरेट है या मैं गलत देख रही हूं? उम्मीद है कि आप ऐसा नहीं कर रहे होंगे? इससे मुझे बहुत दुख होगा।"
अभिनेता ने जवाब दिया, "मैं एक नॉन-स्मोकर हूं और अगर मैं क्रिश होता तो इस वायरस को खत्म करने के बाद इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देता।"
ऋतिक रोशन लॉकडाउन को अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान और दोनों बेटों रेहान और रिदान के साथ बिता रहे हैं। सुजैन बेटों की देखभाल के लिए अस्थायी रूप से इन दिनों ऋतिक के घर पर रह रही हैं।
| Tweet![]() |