कनिका कपूर को बयान दर्ज कराने के लिए मिला नोटिस

Last Updated 28 Apr 2020 02:07:39 AM IST

बालीवुड गायिका कनिका कपूर का पिछले महीने कोरोना परीक्षण पाजिटिव आने के बाद हुए विवाद के बाद अब लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर एक नोटिस चिपकाया है।


कनिका कपूर को बयान दर्ज कराने के लिए मिला नोटिस

इस नोटिस में उनका बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।
कनिका कपूर पर आईपीसी की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की लापरवाही करना) और आईपीसी की धारा 270 (घातक खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

कृष्णा नगर के एसीपी दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि गायक को पुलिस स्टेशन में आना होगा और अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रविवार को कनिका ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया था। उसने यह भी लिखा है कि कई अफवाहें फैल रही थीं और वह पूरी तरह से जागरूक थीं और जानती थीं कि कुछ सूचनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment