अच्छी दोस्ती होना रूमानी संबंध बरकरार रखने की चाबी है: रणवीरसिंह

Last Updated 18 Dec 2018 06:05:33 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणवीरसिंह ने कहा कि जीवनसाथी के साथ अच्छी दोस्ती होना ‘रूमानी संबंध बरकरार रखने की चाबी’ है।


बॉलीवुड अभिनेता रणवीरसिंह अपनी प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ

बॉलीवुड अभिनेता रणवीरसिंह ने अपनी प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ पिछले महीने इटली में शादी की है। एक साक्षात्कार में सिंह ने कहा, ''एक-दूसरे का अच्छा दोस्त होना रिश्ते को आगे बढाने के लिए जरूरी है। हम दोनों एक दूसरे के प्रेम में हैं लेकिन उससे ऊपर हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों एक दूसरे के साथ हर अच्छी-बुरी स्थिति में खड़े रहते हैं। और साथ में काफी मस्ती भी करते हैं।''      

अभिनेता ने कहा, ''एक-दूसरे का दोस्त होने से आप अपनी चुप्पी, खुशी और अच्छे क्षणों को साथ में साझा करते हैं। जिंदगी में ऐसे व्यक्ति का होना जो हर गुजरते पल को खुशनुमा क्षण बना दे, यह जीवन में दुर्लभ और काफी मूल्यवान है।''      

इस जोड़े ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान ही डेटिंग शुरू की थी।      

अभिनेता ने कहा, ''मैं महसूस करता हूं कि मैंने अपने जीवन में दो बेहद अच्छी चीज की है। एक अभिनेता बनना और दूसरा वैसा जीवनसाथी पाना जिसकी एक इंसान उम्मीद करता है।'' सिंह ने अपनी भव्य शादी का श्रेय अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को दिया।      

उन्होंने कहा, ''मेरी इस तरह की भव्य शादी हुई जिसके लिए मैं अपनी पत्नी को लगातार कह रहा था कि यह एक सपने की तरह है। मैंने इस तरह की शादी के बारे में सोचा भी नहीं था। यह मेरी कल्पना से ऊपर की चीज थी। दरअसल दीपिका ने शादी के हर पहलू की योजना अच्छे से बनाई थी।''   

 

अभिनेता ने कहा कि फिल्म उद्योग के किसी वरिष्ठ व्यक्ति ने उनसे शादी के बाद कहा कि युवाओं का आदर्श होने की वजह से उनकी शादी ने लोगों का विश्वास शादी की संस्था में बहाल किया है।    

सिंह फिल्म ‘सिम्बा’ के एक प्रचार कार्यक्रम से इतर बात कर रहे थे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment