फिर हॉरर फिल्म में नज़र आएंगे राजकुमार राव

Last Updated 18 Dec 2018 04:44:29 PM IST

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर राजकुमार राव एक बार फिर हॉरर फिल्म में काम करने जा रहे हैं।


राजकुमार राव (फाइल फोटो)
राजकुमार राव ने इस साल रिलीज सुपरहिट हॉरर फिल्म स्त्री में काम किया है। स्त्री की सफलता के बाद अब निर्माता दिनेश विजन और राजकुमार राव एक बार फिर एक नई हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं।
 
इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा भी होंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। यह फिल्म 2019 के शुरू में शुरू होगी और जनवरी 1920 में रिलीज होगी।
 
इस फिल्म में राजकुमार राव एक छोटे बदमाश की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में यह दर्शाया जायेगा कि किस प्रकार जब राजकुमार राव का सामना भूतों से होता है, तब उनकी जो योजना होती है वह बदल जाती है।
 
राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती व्यापारी के रूप में दिखाई देंगे और यह कहानी उनके अपने कारोबार में सफल होने की है।

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment