बोलीं कैटरीना कैफ, मुझे किस करना शाहरुख की खुशकिस्मती

Last Updated 14 Dec 2018 10:44:13 AM IST

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि शाहरुख खान का उन्हें ‘किस’ करना उनकी नहीं बल्कि शाहरुख की खुशकिस्मती है।


कैटरीना (फाइल फोटो)

कैटरीना ने शाहरुख के साथ आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में काम किया है।

इस फिल्म में कैटरीना का नया गाना रिलीज हो गया है।

कैटरीना ने कहा कि यह गाना फिल्म में उनका इंट्रोसांग है।

कैटरीना से इस फिल्म के एक दृश्य के बारे में जब यह सवाल पूछा गया कि वह उस सीन में शाहरुख खान को किस करती नजर आ रही हैं तो क्या वह खुद को इस बात के लिए लकी मानती हैं।

इस पर कैटरीना ने बेहद मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि वो क्यों खुद को लकी महसूस करेंगी, बल्कि शाहरुख को लकी महसूस करना चाहिए।

कैटरीना ने कहा, "ये आपको किसने बोला कि मैं लकी हूं। वो लकी हैं।’’

कैटरीना ने बताया कि इस गाने में डांस के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।

कैटरीना ने बताया है कि इस गाने में उन्होंने डांस स्टेप से ज्यादा इस बात पर ध्यान दिया है कि इस गाने को जिया कैसे जाये। एक एक्ट्रेस अपनी जिंदगी कैसे खुलकर जीती है। कैटरीना ने उसी अंदाज में इस गाने को जिया है।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment