कुलभूषण की रिहाई के लिए प्रार्थना करें: सलीम खान

Last Updated 13 Apr 2017 12:58:22 PM IST

दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान ने ट्वीट कर लोगों से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है.


सलीम खान (फाइल फोटो)

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी करने के मामले में मौत की सजा सुनाई है. सलीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए सुनहरा अवसर है.

सलीम ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, \'पाकिस्तान, भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की बात करता है. अब एक अवसर है. आइये, कुलभूषण जाधव की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रार्थना करें\'.

सलीम ने पैगंबर मोहम्मद का हवाला देते हुए कहा, \'निर्दोष की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या करने के समान है\'.

गौरतलब है कि जाधव को पिछले साल मार्च में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. उस पर पाकिस्तान में जासूसी व विध्वंसकारी गतिविधियों के लिप्त होने का आरोप लगाया गया.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment