इस ईद बॉक्स ऑफिस के मैदान में सलमान की 'ट्यूबलाइट' को टक्कर देंगे 'भैयाजी..'
आप जानते होंगे की पिछले कई सालों से सलमान खान की फिल्में ईद पर रिलीज होकर धमाल मचा रही हैं.
![]() इस ईद 'ट्यूबलाइट' को टक्कर देंने आ रहे हैं 'भैयाजी सुपरहिट' |
बता दें कि इस ईद भी सलमान फिल्म 'ट्यूबलाइट' के साथ अपनी ईदी लेने जरूर आएंगे. लेकिन इस ईद अब सलमान की फिल्म अकेले नहीं रिलीज हो रही है उनके साथ बॉक्स ऑफिस के मैदान में खड़े होंगे सनी देओल.
जी हां भले ही ईद के मौके पर सलमान से टक्कर लेने की गुस्ताखी कोई नहीं कर पाया हो पर देओल ने कर दिखाया है. दरअसल सनी की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' भी ईद के मौके पर रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि इस ईद सलमान और सनी में से कौन '..सुपरहिट' होता है?
बता दें कि 'भैयाजी सुपरहिट' को बनने में 6 साल लगे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारवाल ने कहा कि वो डिस्ट्रीब्यूटर्स से बातचीत कर रहे हैं ताकि फिल्म को स्क्रीन्स मिल सके. हालांकि 'ट्यूबलाइट' के सामने इस फिल्म को स्क्रीन स्पेस मिलने की संभावना कम ही है.
ईद पर सलमान की फिल्म आना मतलब उनके फैंस के लिए डबल धमाका होता है ऐसे में सनी कितना उनके आगे टिक पाएंगे ये कहना मुशकिल नही हैं, भले ही सनी अपने टाइम में स्टार थे लेकिन अब वैसा नहीं है. ज्यादातर युवा पीढ़ी सलमान को ही पसंद करती है.
बता दें कि यह सिर्फ सलमान की फिल्म नहीं है बल्कि निर्देशक कबीर खान की भी है. क्योंकि सलमान और कबीर मिलकर 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं.
| Tweet![]() |