आमिर खान का ऐलान, नहीं करेंगे पाक में 'दंगल' रिलीज, जानें वजह

Last Updated 07 Apr 2017 10:29:06 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म \'दंगल\' को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है.


आमिर का ऐलान नहीं करेंगे पाक में 'दंगल' रिलीज

दरअसल, आमिर ने यह करके अपनी देशभक्ति साबित कर दी है. बता दें कि पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रीय गीत और तिरंगे को फहराए जाने वाले सीन्स हटाकर फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए कहा, लेकिन इस पर आमिर खान ने पाक में फिल्म न रिलीज करने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि यह एक स्पोर्ट बेस्ड फिल्म है जिसका किसी भी तरह से पाकिस्तान के साथ कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि साल 2016 में उरी हमलों के बाद बॉलीवुड की फिल्मों को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.

_SHOW_MID_AD_

अभी कुछ दिनों पहले ही यह प्रतिबंध हटाया गया है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर की फिल्म 'दंगल' पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है.

बता दें कि 'दंगल' ने घरेलू और विदेशी मार्केट मिलाकर अभी तक 532 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment