नई टीम के साथ आयेगी नीरज पांडे की 'अय्यारी'
क्रिकेटर एम.एस धोनी की जीवनी पर आधारित फिल्म के रिलीज होने के बाद \'ए वेडनेसडे\' और \'स्पेशल 26\' के निर्देशक नीरज पांडे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. अपनी आने वाली फिल्म \'अय्यारी\' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी एक साथ नजर आएंगे और यह 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.
![]() अय्यारी का पोस्टर रीलीज |
फिल्म 'स्पेशल 26' 1987 ओपेरा हाउस से प्रेरित साल 2013 की अपराध थ्रिलर फिल्म थी, जहां सीबीआई अधिकारियों के एक नकली समूह ने मुंबई के आभूषणों पर छापेमारी की थी और गहने और नकदी के के साथ फरार हो गए थे, ठीक उसी तरह यह नाटक भी सत्य घटना पर आधारित है. यह एक संरक्षक और एक संरक्षक के बीच के रिश्ते के चारों ओर घूमती है.
नीरज पांडे फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी' के बाद एक अलग तरह की कहानी की तलाश में थे. एक करीबी सूत्रों के अनुसार, "सिद्धार्थ और मनोज जैसे महान और दमदार कलाकारों के साथ नीरज अपनी इस फिल्म में पूरी तरह से धमाका करने को तैयार हैं."
फिल्म की कहानी दिल्ली, लंदन और कश्मीर के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी.
| Tweet![]() |