विनोद खन्ना के लिये अंगदान करेंगे इरफान खान!

Last Updated 07 Apr 2017 12:19:33 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह विनोद खन्ना के लिये अंगदान कर देंगे.


विनोद खन्ना के लिये अंगदान करेंगे इरफान खान

विनोद खन्ना को बीते शुक्रवार रात को शरीर में पानी की कमी की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. डॉक्टरों और उनके परिवार ने बताया है कि अब उनकी हालत में सुधार है.

विनोद खन्ना की गंभीर हालत को लेकर इरफान ने कहा कि जरुरत पड़ी तो अपना अंग दान कर दूंगा.
       

इरफान अपने पसंदीदा अभिनेता विनोद खन्ना की सेहत को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की दुआ की है. इरफान ने कहा कि, विनोद खन्ना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे खूसबूरत इंसान हैं.

मैनें विनोद खन्ना की सारी फिल्में देखी हैं. उनकी खराब सेहत की खबर सुनकर धक्का लगा. कोई भी मदद हो जरूर करूंगा. जरुरत पड़ी तो अपना अंग दान कर दूंगा.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment