64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान: नीरजा बेस्ट फिल्म, अक्षय कुमार बेस्ट एक्टर
Last Updated 07 Apr 2017 12:40:43 PM IST
64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का शुक्रवार को एलान कर दिया गया है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड नीरजा को दिया गया है. वहीं, रुस्तम फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर चुना गया है.
![]() 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान |
यहां देखें सभी विजेताओं की जारी लिस्ट..
.
- अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया.
- राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया.
- अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया.
- मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया.
- सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू- द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.
- उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है.
- स्पेशल मेंशन अवार्ड झारखंड को दिया गया है.
- बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म अवॉर्ड: नागेश कुकुनूर की धनक
- 'शिवाय' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड
| Tweet![]() |