'गोलमाल अगेन' में काम करना सम्मान की बात : परिणीति

Last Updated 27 Mar 2017 11:08:59 AM IST

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' पर काम करना उनके लिए सम्मान की बात है.


अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)

 परिणीति ने एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवार्डस के अवसर पर कहा, "\'गोलमाल अगेन\' की शूटिंग मजेदार है. मैंने शूटिंग शुरू कर दी है. अभी तक इससे अच्छे सेट पर काम नहीं किया है. रोहित और \'गोलमाल\' की पूरी टीम बेहतरीन है. फिल्म बड़ी है, इसलिए मैं पूरी टीम के साथ मजेदार समय बिता रहा हूं. टीम मेरे लिए परिवार जैसी बन गई है."

इस बारे में उन्होंने कहा, "\'गोलमाल\' एक शानदार श्रृंखला है. करीना ने इस कड़ी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करूंगी."

उन्होंने कार्यक्रम में युवा आइकॉन ऑफ द ईयर (महिला) का पुरस्कार हासिल किया.

वर्ष के युवा आइकन (पुरुष) से आयुष्मान खुराना को सम्मानित किया गया. वह यशराज फिल्म्स की \'मेरी प्यारी बिंदु\' में परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगे.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment