अपने जीवन पर एक किताब लिखना चाहते हैं अभिनेता ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन अपने जीवन पर एक किताब लिखना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि लिखने का उनमें हुनर नहीं हैं.
![]() अभिनेता ऋतिक रोशन (फाइल फोटो) |
चाहे वह करन जौहर की सुर्खियां बटोरने वाली जीवनी \'एन अनसूटेबल ब्वॉय\' हो या यासीर उस्मान की \'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी\' या ऋषि कपूर की आत्मकथा \'खुल्लम खुल्ला\' हो, फिल्मी हस्तियां अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को बेहिचक साझा कर रही हैं.
निजी और पेशेवर जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करने वाले ऋतिक स्वीकार करते हैं कि उनके मन में कई बार अपने जीवन पर किताब लिखने का विचार आया.
ऋतिक ने आईएएनएस को बताया, "मैंने इस बारे में सोचा है, लेकिन मैं लेखक नहीं हूं. मैं अभी भी इस बारे में सोच रहा हूं."
फिल्म \'काबिल\' के अभिनेता ने कहा कि पिता राकेश रोसन की तरह फिलहाल निर्देशन में उनका हाथ आजमाने का कोई इरादा नहीं है.
उन्होंने कहा, "निर्देशक बनने के लिए अंदर से आवाज आती है, मेरी अंतरात्मा से आवाज नहीं आ रही है."
फिल्म \'काबिल\' की सफलता के बाद से ऋतिक ने कोई फिल्म साइन नहीं की है.
| Tweet![]() |