हुमा कुरैशी का क्यों निकल रहा है पसीना ?
Last Updated 27 Mar 2017 01:36:09 PM IST
अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रही हैं.
![]() हुमा कुरैशी (फाइल फोटो) |
दरअसल, वह अपना वजन घटाने की कोशिश में हैं और खुद को फिट रखने के लिए खूब वर्क-आउट कर रही हैं. उन्होंने जिम में वर्क-आउट के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है.
हुमा ने 38 सेकंड के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कड़ी मेहनत जारी."
फिल्म \'डेढ़ इश्किया\' की अभिनेत्री वीडियो में पेट और पैरों पर केंद्रित व्यायाम करती नजर आ रही हैं.
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका यह फिटनेस किसी फिल्म के लिए है या सामान्य रूप से.
| Tweet![]() |