अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार

Last Updated 25 Mar 2017 04:02:58 PM IST

अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर को उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.


अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार

अनुपम ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, \'मैं 1974 में पंजाब विश्वविद्यालय में भारतीय रंगमंच से जुड़ा. आज भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के हाथों मुझे कला रत्न पुरस्कार मिल रहा है. जय हो\'.

उल्लेखनीय है कि 61 वर्षीय अभिनेता कई फिल्मों और कई नाटकों में काम कर चुके हैं. अनुपम वर्ष 2002 में गोल्डन ग्लोब के लिए नामांकित \'बेंड इट लाइक बेकहम\', \'लस्ट, कॉशन\' और \'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक\' जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी नजर चुके हैं.

अनुपम को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2004 में पद्मश्री और वर्ष 2016 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

वह आगामी फिल्म \'टॉयलेट-एक प्रेम कथा\' में दिखाई देंगे. इसमें वह अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर के साथ होंगे.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment