कमाई में दंगल ने सुल्तान को पछाड़ा, 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Last Updated 05 Jan 2017 03:01:47 PM IST

मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान की दंगल ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके साथ ही यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.


(फाइल फोटो)

फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 304 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही आमिर की दंगल ने सलमान की सुल्तान के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सलमान की \'सुल्तान\' ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

आमिर की दंगल ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दूसरे हफ्ते लगबग 106 करोड़ की कमाई की.

महज 13 दिनों में दंगल बिजनेस के मामलों में सबको पीछे छोड़ती नजर आ रही है.

\'दंगल\' भारतीय कोच और रेसलर महावीर सिंह फोगाट पर बनी बायोपिक है.     

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment