100 करोड़ के क्लब में शामिल होना चाहता हूं: टाइगर
अभिनेता टाइगर श्रॉफ नए साल में चाहते हैं कि उनकी फिल्में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हों.
![]() (फाइल फोटो) |
उन्होंने इसके लिए पूरी मेहनत करने का संकल्प लिया है. लायन गोल्ड अवॉर्ड 2016 के कार्यक्रम में बुधवार को \'फ्लाइंग जट्ट\' स्टार ने नए साल के संकल्प के बारे में पूछे जाने पर कहा, \'मेरा पहला संकल्प है कि मैं अपनी आगामी फिल्मों के साथ 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होना चाहूंगा\'.
आगामी फिल्म \'मुन्ना माइकल\' के बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने कहा, \'हमने 50 प्रतिशत तक फिल्म की शूटिग पूरी कर ली है. इसका आधा हिस्सा पूरा हो चुका है और हमने इसके आगे के हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है.\'
शब्बीर खान द्वारा निर्देशित रोमांटिक और एक्शन फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रोनित रॉय जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
टाइगर (26) \'रईस\' और \'काबिल\' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, \'मैं दोनों फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं. मैंने इनके सभी प्रोमो देखे हैं और सभी उत्कृष्ट हैं\'.
शाहरुख खान की \'रईस\' और ऋतिक रोशन की \'काबिल\' 25 जनवरी को रिलीज होगी.
| Tweet![]() |