Karan Mehra Birthday: पिज्जा डिलीवरी से कामयाब एक्टर तक का सफर

Last Updated 10 Sep 2023 01:05:30 PM IST

करण मेहरा टीवी की दुनिया में अलग पहचान रखते है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।


आज ही के दिन पंजाब के जालंधर में जन्मे करण मेहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय से छोटे पर्दे पर ऐसी पहचान और हर किसी के दिल से रिश्ता जोड़ लिया।  हालांकि, यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि करण ने कई दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया है।
करण मेहरा का जन्म भले ही जालंधर में हुआ, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया। दिल्ली में ही करण की स्कूलिंग हुई। इसके बाद उन्होंने एनआईएफटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई भी की। साथ ही, उन्होंने मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया।
यह जानकर हैरानी होगी कि करण मेहरा अपनी जिंदगी में पिज्जा भी डिलीवर कर चुके हैं। ह बतौर ट्रेनी डोमिनोज पिज्जा में भी काम करते थे.
सिनेमा की दुनिया में एंट्री करने का मन बनाया और मुंबई रुख किया। यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक राजकुमार हिरानी और राम गोपाल वर्मा के असिस्टेंट के तौर पर की। इस दौरान करण ने एक्टिंग की क्लासेस भी लीं।
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इसके बाद उन्हें टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक के किरदार का ऑफर मिला,  जिससे वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इस शो में करण मेहरा ने करीब सात साल तक काम किया।

समय डेस्क लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment