पोर्शे ने दो नये वाहन भारत में पेश किए
Last Updated 15 Feb 2017 07:00:31 PM IST
जर्मनी लग्जरी कार कंपनी पोर्शे ने दो नये वाहन 718 केमैन व 718 बाक्स्टर बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किए. दिल्ली शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 81.63 लाख रुपये व 85.53 लाख रुपये रखी गई है.
![]() (फाइल फोटो) |
पोर्शे इंडिया के प्रबंध निदेशक पवन शेट्टी ने पीटीआई भाषा से कहा कि कंपनी की बाक्स्टर एस व कैमेन एस की कीमत 911 के बहुत आसपास थी. कंपनी ने एक अलग मूल्यवर्ग के लिए नये वाहन पेश किए हैं.
कंपनी के वाहन 911 की कीमत 1.47 करोड़ रुपये है जबकि 718 कैमेन व 718 बाक्स्टर की कीमत 80-86 लाख रुपये के दायरे में है.
शेट्टी ने कहा कि पिछले साल पोर्शे ने भारत में लगभग 500 गाड़ियां बेचीं.
| Tweet![]() |