Champions League Football: एमबाप्पे के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हराया

Last Updated 17 Sep 2025 12:25:43 PM IST

Champions League Football: काइलियान एमबाप्पे ने पेनल्टी पर दो गोल दागे जिससे 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रीयाल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चैंपियन्स लीग फुटबॉल के पहले दिन मार्सिले को 2-1 से हराया।


एमबाप्पे के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने मार्सिले को 2-1 से हराया

इस जीत का मतलब है कि 15 बार का चैंपियन मैड्रिड 1990 के दशक की शुरुआत में प्रतियोगिता को नए सिरे से पेश किए जाने के बाद 200 जीत तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। 

मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी जाबी अलोंसो ने इसके साथ क्लब के कोच के रूप में अपने चैंपियन्स लीग पदार्पण में जीत के साथ आगाज किया।

टिमोथी वीह ने शुरुआत में ही मार्सिले को बढ़त दिला दी लेकिन एमबाप्पे ने 29वें और 81वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी। 

एमबाप्पे के अब मैड्रिड के लिए 64 मैच में 50 गोल हो गए हैं।

टोटेनहैम ने गोलकीपर लुईज जूनियर के आत्मघाती गोल से विलारीयाल को 1-0 से हराया।

तूरिन में बोरूसिया डोर्टमंड और यूवेंटस ने 4-4 से ड्रॉ खेला जबकि काराबेग ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेनफिका को 3-2 से हराया।

आर्सेनल ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से हराया जबकि टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे बेल्जियम के यूनियन सेंट गिलोइसो ने पीएसवी आइंडहोवेन को 3-1 से शिकस्त दी।
 

एपी
मैड्रिड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment