घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरूवार को दिन की शुरुआत आशावादी रुख के साथ की लेकिन जल्द ही इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
 |
भारतीय सशस्त्र बलों के पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से निवेशक सर्तक रुख अपना रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 32.85 अंक की बढ़त के साथ 24,447.25 अंक पर रहा।
हालांकि, बाद में दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे सपाट रुख के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स 24.31 अंक की गिरावट के साथ 80,730.57 अंक पर और निफ्टी 32.20 अंक फिसलकर 24,382.20 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। इटर्नल, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।
| | |
 |