दिल्ली हवाई अड्डे पर 35 उड़ानें रद्द, IGI ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइरी

Last Updated 07 May 2025 11:41:17 AM IST

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेशी एयरलाइन समेत विभिन्न एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी हैं।


एक सूत्र ने बताया कि 23 घरेलू प्रस्थान और आठ आगमन संबंधी उड़ानें रद्द की गई हैं। इसके अलावा, रात 12 बजे से चार अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी उड़ानें रद्द की गई हैं।

सूत्र ने बताया कि ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ समेत विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 विमानों का आवागमन होता है।

दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।’’

डीआईएएल आईजीआईए का संचालन करता है।

पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment