Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा

Last Updated 29 Aug 2023 10:17:32 AM IST

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई।


इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 232.43 अंक चढ़कर 65,229.03 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 71.85 अंक बढ़कर 19,377.90 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

सेंसेक्स सोमवार को 110.09 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 64,996.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 40.25 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,306.05 पर बंद हुआ।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment