नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, IMF समझौते के बाद पाक रुपया हुआ मजबूत

Last Updated 05 Jul 2023 10:56:44 AM IST

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते के बाद पाकिस्तानी रुपये (PKR) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काफी मजबूती मिली है।


आईएमएफ समझौते के बाद पाकिस्तानी रुपया काफी मजबूत हुआ

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, मंगलवार को इंटरबैंक बाजार में एक डॉलर 275.44 पीकेआर पर बिका।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी डॉलर 27 जून को 285.99 पीकेआर पर बंद हुआ और मंगलवार को स्थानीय मुद्रा में 10.55 पीकेआर या लगभग 3.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद डॉलर का मूल्‍य कम हुआ।

इस साल 12 मई (13.85 पीकेआर या 4.86 प्रतिशत) के बाद यह डॉलर की तुलना में सबसे अधिक दैनिक रिकवरी है।

आईएमएफ और पाकिस्तान पिछले सप्‍ताह लगभग 3 अरब डॉलर की राशि में नौ महीने की स्टैंड-बाय व्यवस्था पर एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर पहुंचे, जो आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड द्वारा अनुमोदन के अधीन है। इस पर जुलाई के मध्य तक विचार होने की उम्मीद है।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, आईएमएफ के साथ समझौते से बाजार में सकारात्मक भावनाएं पैदा हुईं, जिससे यह जोरदार रिकवरी हुई क्योंकि पिछले महीनों में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरता जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय मुद्रा का अवमूल्यन हो रहा था।

विश्लेषकों ने कहा है कि आईएमएफ का कार्यक्रम विदेशी भंडार के मुद्दे में सुधार करने वाला है और संभावित रूप से नकदी संकट से जूझ रहे देश की अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर क्रेडिट रेटिंग बढ़ाएगा, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में स्थानीय मुद्रा और मजबूत होगी।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment