Share Market: शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार,सेंसेक्स, निफ्टी ऊपर

Last Updated 04 Jul 2023 10:48:31 AM IST

स्थानीय शेयर बाजारों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।


मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सबसे उच्चस्तर पर पहुंच गए। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 381.55 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,586.60 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,413.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस 6.56 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 3.93 प्रतिशत चढ़ गए।

विप्रो, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एलएंडटी के शेयर भी लाभ में थे।

दूसरी तरफ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में बंद हुए थे।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment